ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25-08-2020 को बनभूलपुरा पुलिस ने एक पेंटी (52 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को जवाहर नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी जब गश्त करते हुए जवाहर नगर से गोला की ओर बढ़ी तो मुखबिर से सूचना मिली कि गोला के पास एक व्यक्ति द्वारा शराब बेचने की जा रही है।
जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचा। उनके पास से गत्ते में रखी एक पेंटी (52पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पकड़े शराब तस्करों ने अपना नाम (१)-बाबूराम पुत्र श्रीकष्ण निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा बताया। पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह अवैध शराब मनिष वाष्र्णेय से लाया हूं और उसी के कहने पर बेच रहा हूं अभियुक्त-गणो के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
