नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज बनभूलपुरा पुलिस ने एक पेंटी (52 पव्वे), अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को केमू स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी जब गश्त करते हुए जवाहर नगर से केमू की ओर बढ़ी तो मुखबिर से सूचना मिली कि केमू स्टेशन से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर गोलापार बेचने जा रहे हैं जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचा। उनके पास से गत्ते में रखी एक पेंटी (52पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पकड़े शराब तस्करों ने अपना नाम हेमन्त सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी रामपुर रोड़ हल्द्वानी बताया । युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट दर्ज किया गया । बरामद वाहन स्कूटी संख्या UK04U-0206 सीज किया गया ।