
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह (22 जून से 28 जून, 2021 तक) की शुरुआत की गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के द्वारा अपनी टीम के साथ दो पहिया वाहनों में ड्रग्स जागरूकता बैनर के साथ लोडस्पीक से अलाउंस कर आमजन को जागरूक किया गया। बाइक रैली थाने से शुरू हुई रैली में पुलिस वाइको पर सबार हुए और लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया गया। बाइक पुलिस रैली मुख्य स्टैंड होते हुए डाकबंगला से बोरपुल तिराहे पहुची उसके बाद वापस कालाढूंगी थाने पर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस जवानों ने लोगो को नशे से दूर रहने की अपील की और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा की नशा नाश की जड़ है। नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण हो रहे हैं। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, स्मेक, शराब खैनी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा शौक के कारण नशा करता है, बाद में लत पढऩे पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगो से कहा बच्चों को जीवन में कभी नशा न करने हेतु जागरूक करे तथा नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए अपील की कि अपने आस-पास के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय। बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद की ओर ध्यान देने की जरूरत है। नशा जगरूकता बाइक रैली में दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।


