सिंचाई विभाग की गूल पर निर्माण कार्य कर रोड तक बिछाया फर्श
हल्द्वानी (रिपोर्टर अतुल अग्रवाल) रविवार को शंकर चौक में जहां पहले कभी सिंचाई विभाग की गुल हुआ करती थी एवं 4 X 3 के फड़ लगाए जाते थे वही आज एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा दुकान निर्माण के चलते आधी रोड तक फर्श डालकर रोड को किया बाधित वहीं व्यापारियों का कहना है कि खुलेआम शहर में हो रहे हैं अवैध निर्माण के चलते शहर की नालियां नाले सिंचाई विभाग की गूलो को बंद कर किया जा रहा है कुछ व्यापारियों के द्वारा दुकान निर्माण की फोटो भेजी गई एवं साथ ही यह भी कहा गया कि यह निर्माण कार्य किस के आदेश अनुसार किया जा रहा है शंकर चौक मार्ग काफी चौड़ी गली है लेकिन वही निरंतर शंकर चौक में व्यापारियों के द्वारा दुकान निर्माण के चलते फर्श बिछाकर रोड पर खुलेआम किया जा रहा है अतिक्रमण कहां है शासन-प्रशासन कहां है
नगर निगम के उच्च अधिकारी जिला विकास प्राधिकरण एक और ज़िला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा समय-समय शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाती है वहीं दूसरी ओर शंकर चौक नया बाजार में राजनीतिक पार्टी के एक कार्यकर्ता के द्वारा खुलेआम निर्माण कार्य करा कर दुकान का प्रयोग आधी रोड तक कर दिया गया है जिसके कारण वहां से गुजरने वाले छोटे वाहन एवं आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वही कुछ व्यापारियों का कहना है कि क्या यह निर्माण कार्य किसी की मिलीभगत या संरक्षण के तहत करवाया जा रहा है जो कि न हीं तो नगर निगम से कोई टीम ने आकर इसकी जांच की ना ही ज़िला विकास प्राधिकरण के द्वारा इसको संज्ञान में लिया गया
,