रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
अंबुजा कंपनी के वर्करों की महिलाएं एकजुटता के साथ पहुंची तहसील सितारगंज जहां पर जाकर उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए तहसीलदार महोदय से वार्ता कर सरिता शर्मा ने कहा कि हम लोगों को ना तो कंपनियों से कोई मदद मिल रही है और ना ही हमारे को प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के खाने की व्यवस्था की जा रही है हमारे घरवाले जोकि अंबुजा कंपनी में कार्यरत थे जिनको 3 महीने से कंपनी से बाहर कर रखा है
और हम लोगों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है की वर्करों को दोबारा से कंपनी में रखा जाए लेकिन हमारी सभी बातों को अनसुना किया जा रहा है इसके लिए हम विधायक महोदय से भी मिले और रुद्रपुर उच्च अधिकारियों के पास भी गए कोई भी नेता या अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है ऐसे हालातों में हम कहां जाएं 22 मजदूरों को कंपनी में ना रखने की बात कहते हुए कंपनी मालिक का कहना है कि 22 मजदूरों को छोड़कर आप सभी लोग कंपनियों में अपने काम पर वापस आए लेकिन हमारा कहना है अगर 22 वर्कर कहीं से भी किसी तरीके से भी दोषी पाए जाते हैं तो आप उनके खिलाफ कार्यवाही कर कंपनी से बाहर कर सकते हैं
लेकिन अभी हम लोग जितने भी हैं सभी को आप अपनी कंपनी में वापस लाएं ऐसा ना होने पर हम सभी एकजुटता के साथ इसी तरीके से कार्यवाही करेंगे तो वहीं उपस्थित तहसीलदार महोदय ने सभी महिलाओं को समझाने की कोशिश की और कहा कि आप सभी यहां से जाएं यहां बैठने का कोई फायदा नहीं है तहसीलदार महोदय ने बताया कि सरकार से जो भी राशन जैसे भी आता है हम इनको उपलब्ध करा देते हैं और इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं फैक्ट्री मालिक के द्वारा इन सभी को कहा गया है कि आप में से 22 आदमियों को छोड़कर बाकी सभी अपनी जॉब पर वापस आए लेकिन यह लोग ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी सभी ने भरपूर तरीके से पालन किया


















