संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली के कस्बा बहेड़ी में बीती शाम को ट्रांसफार्म में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी टाइम पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड बहेड़ी में अक्सर लापरवाही मिलती है देखने को फायर ब्रिगेड की
कस्बा बहेड़ी में दिनांक 14 मई 2020 को शाम लगभग 6:30 बजे की टाइम की वारदात हम आपको बताते चलें नैनीताल रोड पर मिलन कनफेक श्री की दुकान के पास रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग काफी तेज बात करने लगी सूचना फायर ब्रिगेड की कमी से हुआ थोड़ा नुकसान यह तो तय है बहेड़ी में कहीं आग लगे फायर ब्रिगेड लेट आती ही है आज इस काबिल एम बहेड़ी नगर पालिका पति चेयरमैन नसीम अहमद ने किया और उन्होंने कहा बहेड़ी में कहीं भी आग लगती है तो फायर ब्रिगेड से पहले नगर पालिका की टंकी पहुंच जाती है जो आग बुझाने का काम खूब बापू भी करती हैं मैं कहना चाहता हूं कि प्रशासन से नसीम अहमद ने अपील की इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आगे कभी अगर नुकसान हो तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी से किसी का कोई भारी नुकसान ना हो
