अच्छे मियां रहमतुल्लाह ताला का उर्स ए मुबारक मनाया बड़े हर्षोल्लास के साथ
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में खान काय शेर या के अलहाज अच्छे मियां रहमतुल्ला ताला अनु का उर्स ए मुबारक हर साल ग्यारहवीं शरीफ में मनाया जाता है इस साल भी मनाया गया पर हर साल की तरह इस साल उर्स में ना कोई भीड़ न कोई मेला बस सभी लोगों को निर्देश दिए गए थे कि अपने घरों में रहकर कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी से निजात फरमाने के लिए दुआ करें और दुनिया भर में इस बीमारी के
खात्मे के लिए ज्यादा से ज्यादा दुआ करें उसमें कम से कम लोग रहे और केवल और केवल फातिहा दुरुद और दुआएं करी फिर सभी लोगों को बताया गया की सरकार की गाइड लाइन का संपूर्ण तरीके से पालन करें और किसी भी प्रकार गाइडलाइन का उल्लंघन ना करें क्योंकि जो गाइडलाइन जारी की जाती है उस गाइडलाइन को कई बार सोच समझकर जारी किया जाता है और हमारे फायदे के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर खड़ा है और इस बार जैसा कि हुजूर अच्छे मियां रजि अल्लाह ताला अनु के मुरीद ओके दिल मछला ते रह गए उर्स में आने के लिए और मियां हुजूर के घर से जैसे निर्देश दिए गए मुरीद दो को वह वैसे ही निर्देशों पर उतरे खरे और घरों में रहकर ही उसको मनाया उसमें शामिल हुए प्रधान पद के उम्मीदवार इकरार अहमद अंसारी सलीम चंदा सभासद और उनके साथ अशफाक अहमद अन्य लोग उपस्थित रहे
