अज्ञात कारणों से लगी आग तीन झोपड़ी, घर का सारा सामान व भूस जलकर राख
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के सीमांत क्षेत्र गांव वनमहोलिया- सिसैया में रविवार को अपराह्न लगभग 4:00 बजे झोपड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गांव वनमहोलिया के दीनानाथ पुत्र महाराज सपरिवार एक दिन पहले बरेली शादी में शरीक होने गए हुए थे कि रविवार को शाम 4:00 बजे अचानक अज्ञात कारणों से उनके झोपड़ी में आग लग गई जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पूरा घर धूं-धूं करके जलने लगा। गांव वालों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया तब तक गृहस्वामी की तीन झोपड़ी, घर में रखा सारा सामान, और भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर आग बुझाने वाले ग्रामीणों का तांता लगा रहा तथा स्थानीय पुलिस एसआई प्रताप सिंह मेहरा ने भी टीम सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मय टीम मौके पर पहुंच गया तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। खटीमा फायर ब्रिगेड प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी मय टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था । उन्होंने बताया कि गृह स्वामी के घर में रखा सारा सामान, तीन झोपड़ी, और भूसा जलकर राख हो गया।