
कालाढूंगी।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी भाजपाई की जनयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुवे उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।शुक्रवार को पूरा देश भारत रत्न विकाश पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी भाजपाई के जन्म दिवस को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया इसी के चलते कालाढूंगी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर आदर्श प्रधानमंत्री के चित्र पर माला अर्पण कर उनको याद किया गया ।वही इस दौरान बंजारा ने कहा अटल जी विकाश पुरुष थे उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुवे अनेक ऐसी योजनाओं को लागू किया था जिनका आज तक गरीब व अल्पसंख्यक समाज फायदा उठा रहा है उनके द्वारा देश व समाज हित मे किए गए कार्य को देश का नागरिक कभी नही भूल सकता उन्होंने सभी से उनके बताए मार्ग पर चलकर पार्टी को मजबूती देने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम की अद्यक्षता मोर्चे के मण्डल अध्य्क्ष तस्लीम कुरैशी ने की व संचालन शाकिर हुसैन ने किया,इस दौरान वार्ड 4 की पूर्व सभासद नसीम जहां,राशिद अहमद,मेहंदी सलमानी,समीर अहमद,सहजाद हुसैन, नन्ने सलमानी,मो,रफीक,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

