अपना दल एस बरेली महानगर ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का महापरिनिर्वाण दिवस मना उन्हें याद किया
संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली अपना दल एस संस्थापक बोधिसत्व यशाकाय डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बाँके बिहारी लौन शहर बिधानसभा और कैंट विधानसभा सिविल लाइन्स में विधानसभा बार श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा शहर अध्यक्ष रिषभ जायसवाल और कैंट विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव , अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष जकीउदीन जी, मुख्य अतिथि अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य माननीय सतीश चन्द्र गंगवार जी,रहे ।
आए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यशाकायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा कमेरा समाज के लिए किए गए कार्यों योगदानो को याद किया।मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र गंगवार जी ने बताया कि सोनेलाल पटेल जी ने कमेरा समाज को न्याय अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए जो लड़ाई लड़ी है, उसका देश आभारी रहेगा, आज उनके ना रहने पर भी उनके विचारों को लेकर अपना दल एस का कारवां आगे बढ़ रहा है।
