संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन बरेली में राजत्रित अधि0/थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी जिसमें लाॅकडाउन का नियमानुसार कड़ाई से पालन कराने, गौकशी के विरूद्ध, एवं महिलाअपराध की रोकथाम व अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। सभी को कड़े निर्देश दिए गए किसी भी तरह से लोक डॉन के अनुसार कड़ाई से पालन करने के लिए













