
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने गुरुवार को कालाढूंगी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला। एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने सरकारी सम्पत्ति अभिलेखों, कारतूसों की मात्र एवम उसके रख रखाव की सघन निरीक्षण के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया। थाने की वार्षिक कार्य प्रणाली का जायजा लेने पहुँचे एसपी सिटी जगदीश चंद्र का थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने सशस्त्र जवानों ने सलामी दी। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने थाने के विभिन्न अभिलेखों की सघन जाँच की। उन्होंने परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय आवास बैरक एवम् रसोई घर का भी निरीक्षण किया साफ सफाई को भी फ़रखा उन्होंने प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार किये जाने के मद्देनजर इस निरीक्षण में एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने पुलिस कर्मियों से और अधिक सहयोग की भी बात कही उन्होंने विभिन्न अभिलेखों के साथ साथ शास्त्रो एवम् कारतूसों की मात्रा एवम् उनके रख रखाव का भी निरीक्षण किया एसपी चंद्र ने नागरिकों से बेहतर संवाद् और जो भी फरयादी अपनी शिकायत लेकर आए उनको पार्थना पत्र रिसीव करे और स्थापित करने पीड़ितों को न्याय दिलाने घटनाओं को अंकित करने असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने गश्त नियमित करने संबंधी आदेश दिये | निरीक्षण के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र संन्तुष्ट दिखे। एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने निर्देशित किया की सप्ताह में एक दिन समस्त कर्मचारी मिलकर थाने की सफाई करें और थाने में जो भी आगंतुक अपना प्रार्थना पत्र लेकर आते हैं उनको रिसीविंग दिए जाने के निर्देश दिए।

