अपर बैगुल फीडर से सिंचाई के लिए पानी मिलने पर किसानो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी
संवाददाता शाहिद अंसारी
उत्तराखण्ड सहित क्षेत्र के किसानो की सिंचाई की समस्या को देखते हुए करीब 35 साल बाद बैगुल डैम से यूबीसी नहर तक कार्य कराया गया। बैगुल डैम से नहर में पानी छोड़े जाने पर पीलीभीत व बरेली जिले सहित उत्तराखंड के सितारगंज क्षेत्र के किसानो की सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर होगी। किसानो की सिंचाई की समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता शरद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सुरेन्द्रपाल सिंह, सहायक अभियंता गजेन्द्र वर्मा, जेई रामचन्द्र वर्मा जेसीबी व पोक लेन जैसी आधुनिक मशीनों द्वारा नहर की साफ-सफाई का कार्य पूरा कराया गया।