
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

आज दिनांक 08/03/2020 को अबैध गैस रिफिलिंग करते मय सामान सहित पुलिस ने धर दबोचा पुलिस द्वारा पूरे जनपद में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा

के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम एस आई संजीत राठौर एस आई मंगल नेगी कानि० मुन्ना व कानि० परवेज ने रात्रि गश्त के दौरान मौ० अनस पुत्र अब्दुल गफूर निवासी आजादनगर बनभूलपुरा को लाइन नम्बर-8 बंजारान मस्जिद के पास बनभूलपुरा से अवैध गैस रिफिलिंग करते गिरफ्तार किया ।

वयक्ति के पास से एक पाइप घर के अन्दर से निकाल कर टेम्पू में जोड़ कर रिफिलिंग की जाती है मौ० अनस के कब्जे से 02 सिलेंडर (इण्डेन/HP), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फूट पम्प, एक रेगूलेटर, एक रिफिलिंग (बांसुरी) के सामान आदि बरामद किया गया मौ० अनस के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 का अभियोग पंजीकृत किया गया है
