रिपोर्टर – मो० यूसुफ हल्द्वानी
थाना अध्यक्ष सुशील कुमार
रिपोर्ट – (1) एस.आई.कृपाल सिंह
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई कृपाल सिंह ,परवेज खान, सोबन सिंह के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 सुशील पुत्र डोरीलाल 2- नत्थु लाल पुत्र राम गोपाल 3 वावू पुत्र लखन लालर 4 रमेश गुप्ता पुत्र रत्न लाल 5 हरीश कश्यप पुत्र बेचे लाल 6 चन्दू लाल पुत्र लाखन लाल 7 अमन सक्सेना पुत्र शंकर लाल 8 मोहित 9 लीलाधर निवासीगण सति कालोनी उत्तर उजाला आपस में भीड़ लगाए थे, इन्होंने मास्क भी नहीं पहना था, इनको लाक-डाउन के सम्बन्ध में अनुपालनार्थ समझाया गया परन्तु भीड़ लगाए रहे इनके द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र दानिश का बगीचा में भीड़ लगाना धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन है इनके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा०द०वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया व वांछित किए गए लोगों की पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।

रिपोर्ट – (2) एस.आई. मंगल सिंह नेगी
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई मंगल सिंह नेगी ,अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा 2 सलीम पुत्र मौ उमर निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा 3 मौ फैसल पुत्र जाहिद हुसैन निवासी आजादनगर बनभूलपुरा 4 सुमित जाटव निवासी लाइन नम्बर-16 बनभूलपुरा व अन्य 3-4 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 3-4 अन्य लोग वांछित किए गए ।
रिपोर्ट – (3) एस.आई. धरम सिंह
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस. आई. धरम , अमनदीप ,बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 1 जहीर पुत्र नसीर नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा 2 अरविंद पुत्र रामस्वरूप निवासी आजादनगर बनभूलपुरा 3 मौ नासिर पुत्र नूर मोहम्मद व अन्य 3 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र रज़ा गेट में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 6 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।
रिपोर्ट – (4) एस.आई. कुमकुम धानिक
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस. आई कुमकुम धानिक ,कानि0 अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 मनोज कुमार पुत्र खुशी राम निवासी गफूर बस्ती 2 समीर पुत्र भोला निवासी बनभूलपुरा व अन्य 3-4 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र चोरगलिया रोड़ चिराग़ अली शाह बाबा मजार के पास घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0आर0पी0सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा० द० वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 3-4 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।
रिपोर्ट – (5) एस.आई. मनोज कुमार
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस. आई मनोज कुमार,कानि0 अमनदीप , बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 मौ सफीक निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास बनभूलपुरा 2 मौ सिकन्दर निवासी बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा 3 गुलराज अली पुत्र तालिब 4 मौ दानिश पुत्र खलील अहमद व अन्य 3-4 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत् इन्द्रानगर ठोकर बनभूलपुरा में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 3-4 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी
