रिपोर्ट – (1) एस आई धरम सिंह
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानअध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई धरम सिंह ,अमनदीप, बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक तुकमान दूसरा जाऩ निवासीगण बनभूलपुरा व अन्य 3-4 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाकडाउन क्षेत्र रज़ा गेट में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 6 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी । अब एक ही क्लिक में पड़े बनभूलपुरा की साडी खबरें
रिपोर्ट – (2) एस आई संजीत राठौड़
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानअध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई संजीत राठौड़, एस आई बलवंत सिंह,एस आई धरम सिंह ,परवेज खान, सोबन सिंह के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 रंजना सोनकर पुत्र डोरीलाल 2- राज सोनकर पुत्र रंजना सोनकर 3 बब्लू पुत्र वंशी सोनकर 4 रिंकू पुत्र डोरीलाल 5 मनीष सोनकर पुत्र राकेश सोनकर 6 सोम सोनकर पुत्र राकेश सोनकर 7 हेम कुमार पुत्र चमन 8 प्रदुमन पुत्र कैन्हया 9 अरूण सागर पुत्र बीर सिंह सागर 10 कन्नू पा पुत्र बाबी पाल 11 सोनू पाल 12 विजय पाल पुत्र किपाल 13 आर्दश बारूद पुत्र दीपक 14 पंडित 15 रवि फांसी पुत्र मुन्ना लाल ड्राइवर 16 कमल सोनकर व 4-5 अज्ञात निवासीगण गांधीनगर आपस में लड़ने लगे इन्होंने मास्क भी नहीं पहना था, इनको लाकडाउन के सम्बन्ध में अनुपालनार्थ समझाया गया परन्तु भीड़ लगाए रहे इनके द्वारा अनावश्यक रूप से लाकडाउन क्षेत्र गांधीनगर में भीड़ लगाना धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन है इनके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा०द०वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया व वांछित किए गए लोगों की पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।