बड़ी खबर, ड्रग्स विभाग और एसओजी टीम,की पैथ लैब कारोबारियों पर छापा
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में संक्रमित रोगियों की मामले बढ़ते देख लैब वालों ने भी कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आज हल्द्वानी पुलिस को सूचना मिली कि मुखानी चौराहे पर पथ लैब में आरटी पीसीआर के नाम पर 12 सौ से 1 हज़ार की मांग की जा रही है।जिसके बाद एसओजी के द्वारा मरीज बनकर पैथोलॉजी लैब में भेजा गया।

जहा आरटी पीसीआर नाम से पहले तो सौदा 15 सौ में तय हुआ फिर बाद में 12 सौ फाइनल हो गया।जब पैसों का लेनदेन हो गया तभी एसओजी और प्रशासन ने लैब में छापा मारा जहां पर प्रशासन के द्वारा लैब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लगातार शिकायतें आ रही है। आरटी पीसीआर के नाम पर लैब वाले लूट कसौट मचा रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
