अम्बेडकर पार्क का कैबिनेट मत्रीं यशपाल आर्य जी ने किया निराक्षण,जनता हुई खुश
रिपोर्टर- चादँ / रियाज
महूआखेडा अहरपुरा रोड पर बन रहे अम्बेडकर पार्क का माननीय कैबिनेट मत्रीं यशपाल आर्य जी ने किया निराक्षण और वहा के लोगो की समस्या भी सुनी ओर उन्होने कहा मुझे जनता ने चुना है, मै महूआखेडा का कोई भी कार्य होगा मैं कराऊगा महूआखेडा की जनता की कोई भी समस्या होगी वह सुनी जायेगी |माननीय कैविनैट मत्रीं यशपाल आर्य जी की बात सुनकर महूआखेडा की जनता खुश नजर आई यशपाल आर्य जी ने जनता का आभार प्रकट किया ओर उन्होने कहा मे क्षेत्र महूआखेडा मे आता रहूगा
यहां का विकास कराता रहूगा यही मेरा लक्षय है ओर उन्होने हमारे चैनल कोरवेट बुलिटिन न्युज चैनल की तारिफ करते हुऐ कहा आप क्षैत्र मे जनता की बात सुने, पत्रकार चादँ रियाज सैफी को भी शुभकामनाऐ भी दी ओर उनहोने कहा आप महूआखेडा क्षैत्र मे अचछा काम करे । वहा मौजूद लोग हबीबुर्रहमान ,बब्लू भाई, सलीम असांरी ,सद्दाम भाई,सईम भाई, आकिब भाई, विजयपाल सिह जी ,भाजपा जिला मत्रीं मडंल अध्यक्ष चौधरी कुवरं पाल जी ,कुल्वतं सिहं जी ,हरदेव सिहं हेरी जी, जिला पचायतं सदस्य बाजपुर डी के जौशी जी ,रोशन सिहं जी, जयपाल सिहं, सभासद धरमवीर सिहं, सतोषं सिहं ,डालचद सोमपाल आदि लोग मौजूद रहै