
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी अलविदा जुमा व आगामी ईद के त्योहार को लेकर थाना परिसर में एसडीएम गौरव चटवाल, थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने गुरुवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति के साथ बैठक कीं।शुक्रवार को अलविदा जुमा है। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने शांति समिति के साथ बैठक कीं। इसमें इलाके के चुनिंदा प्रबुद्ध लोगों को ही बुलाया गया।लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एसडीएम गौरव चटवाल ने लोगों से घरों में ही अलविदा जुमा और ईद की नमाज अदा करने की अपील की। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों में शोसल डिस्टेंसीन के साथ सिर्फ 25 लोग को अनुमति देने की सहमति बनी।वहीं प्रशासन और पुलिस ने नगर के लोगो से कोरोना संक्रमण काल में सहयोग करने की अपील की है। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि अगर कोई आदेशों का उल्लघंन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण के समय लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने के लिए पुलिस शुरू से ही अपील कर रही है।इस दौरान जामा मस्जिद इमाम, मोती मस्जिद सदर हाजी जलील अहमद,जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मदीना मस्जिद सदर सराफत कुरैशी, हाफिज इमामुद्दीन, आदि दर्जन लोग उपस्थित थे।

