अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महबूब अली व प्रदेश मंत्री ज़हीर अंसारी का ,मंडल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, श्री महबूब अली व प्रदेश मंत्री ज़हीर अंसारी के नैनीताल आगमन पर, आज विधायक कार्यालय में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री रईस खान, मोर्चा के नगर अध्यक्ष, फैजल कुरेशी ,मोर्चा के नगर महामंत्री श्री हसीन तथा श्री नफीस द्वारा जिला अध्यक्ष श्री महबूब अली व ज़हीर अंसारी का बुके व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तथा मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री महबूब अली ने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा जारी, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओ का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश मंत्री श्री जहीर अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा बूथ स्तर तक गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज तक पहुंचाने का कार्य करेगाा

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट जी , निवर्तमान जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अली नकवी जी ,अरविंद पडियार जी, विवेक साह जी ,राहुल पुजारी जी,गजाला कमाल ,अरुण कुमार, मोहित साह, अतुल पाल, नीरज मेहरा, देवेंद्र बगड़वाल, विश्वकेतु विकी राठोर संजय कुमार, तथा भय्यू आदि शामिल थे।
