
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर के कुछ वार्डों में हमेशा ही पेयजल किल्लत बनी रहती है इसके लिए कोई और नहीं बल्कि जल संस्थान जिम्मेदार है। यहां कोई भी अपनी मर्जी से बिना अनुमति के कनेक्शन कर ले या पेयजल पाइप लाइन में पत्ती लगाकर पानी रोक ले उसे कोई टोकने वाला नहीं है। यही वजह है जो कालाढूंगी नगर के कुछ वार्डों में हमेशा ही पेयजल किल्लत बनी रहती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी जल संस्थान कर्मियों की इतनी लापरवाही कि शिकायत करने के बाद भी उन्हें एक ही कनेक्शन में दो बार पत्ती लगी देखने के बाद भी उक्त व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वार्ड नम्बर 03 की एक लाइन जो धलाओ स्थिति में है उसका पानी नीचे को चला जाता है इसलिए यहां लाइन के ऊपर के कुछ घर व लाइन के नीचे के कुछ घरों में पानी आता तो है पर बीच लाइन में हमेशा ही पेयजल किल्लत बनी रहती है रही सही कसर पेयजल पाइप लाइन में पत्ती लगाकर पानी को रोक लेने वाले पूरा कर देते हैं। इधर जनसेवा कमेटी अध्यक्ष जाहिद हबीबी ने कुमाऊं आयुक्त, डीएम व एसडीएम को मामले से अवगत कराते हुए अवैध कनेक्शन पर एवं लाइन में पत्ती लगाकर पानी रोकने वालों एवं लापरवाही बरतने वाले जल संस्थान कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

