टनकपुर के शारदा खनन क्षेत्र में खनन प्रारंभ होते ही खनन माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई है जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सख्त रवैया अपनाते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करने की गति को तीव्र दिया गया है, बताते चलें कि खनन माफिया ओवरलोड वाहनों को संचालित कर क्षेत्र में आए दिन तमाम दुर्घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं इस संदर्भ में टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि टनकपुर के शारदा खनन क्षेत्र में हो रहे
अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है, जनवरी माह में हमारे द्वारा अभी तक 128000 की पेनल्टी वसूल कर ली गई है आने वाले समय में भी प्रशासन द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।