हल्द्वानी मैं अवैध निर्माण का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है नहीं है किसी प्राधिकरण अधिकारी को कोई भी खबर यह जानकर अनजान है अनजान बने हुए है कालाढूंगी चौराहे के पास एक ऐसा ही मामला मगर नहीं है किसी भी स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक जब के मेन रोड होने के कारण यहां सभी अधिकारी का निकलना होता रहता है मगर यह हमारे हल्द्वानी की अधिकारियों की दरियादिली है जो इस तरह मजर नहीं डालते हैं बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये दो दुकानों का निर्माण कार्य बडी जोर शोर से चल रहा है जिसमें सती मिष्ठान भण्डार द्वारा तो अपनी दुकान का निर्माण कर भी लिया गया है तथा दुर्गा धी भण्डार की दुकान का लिन्टर पडने की पूरी तैयारी है शायद कल तक वहां भी लिन्टर पड जाए ऐसे मे जो लोग प्राधिकरण से नक्शे पास कराकर अपने निर्माण कार्य करा रहे है वो अपने को बेबकूफ भी समझने लगे है। एक तरफ यहां के अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं तो दूसरी तरफ यहां के जो अवैध निर्माण करा रहे हैं उनकी हो रही है बल्ले बल्ले ना ही इन्हें किसी अधिकारी का है कोई डर ना ही कोई इधर आने वाला है जब तक कोई अधिकारी पहुंचेगा तब तक काम तमाम हो चुका होता है ऐसे ही कई मामले हल्द्वानी शहर में चल रहे हैं जो कि अधिकारियों की नजर में है लेकिन नहीं कर रहे हैं वह कार्यवाही क्या है पूरा मामला दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है।