वन भूमि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे नाली निर्माण कार्य को वन विभाग की टीम ने रुकवाया
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा मे प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की अवरुद्ध नालियों को खोलने व सफाई का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि खटीमा क्षेत्र के चौड़पानी, लोहियाहेड, काला पुल व वन क्षेत्र के बरसाती पानी के निकासी हेतु अधिकृत नाली पूर्व में बनी थी जिसको आसपास के लोगों ने पाटकर कब्जा कर लिया है लेकिन उक्त क्षेत्रों के पानी निकासी की भारी समस्या को देखते हुए वन भूमि क्षेत्र में जेसीबी द्वारा सरकारी मदद से अलग से नाली निर्माण व खुदाई का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था जिसकी सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर नाली निर्माण व खुदाई कार्य को रोक दिया।
उक्त निर्माण कार्य से वन विभाग की काफी जमीन का नुकसान हो रहा था जिसको वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के मंसूबे को भांपकर हो रहे अवैध कार्य को रोक दिया है लेकिन विशेष बात यह है कि यदि पुरानी नाली की सफाई और खुदाई का कार्य सुचारू नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में जलभराव से भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। वन भूमि अतिक्रमण के मामले में वन क्षेत्राधिकारी सुरई वन रेंज खटीमा सुधीर कुमार ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है था जिस पर वन दरोगा व वन बीट अधिकारी को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य के प्रयास को तत्काल रुकवा दिया गया है उन्होंने बताया की वस्तुस्थिति का जायजा लिया जा रहा है, उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है, विधिवत जांच कर, विधि संगत नियमानुसार निर्माण कार्य कराया जाएगा
