अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल स्तर पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थानाध्यक्ष काठगोदाम महोदय के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा ठोकर लाइन पटरी काठगोदाम से एक व्यक्ति के कब्जे से 58 पव्वे देसी मसालेदार शराब बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में युवक के विरुद्ध थाना काठगोदाम मे धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना कठगोदाम पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए नई बस्ती काठगोदाम से मय सट्टा पर्ची रुपया 2,125 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना काठगोदाम में 13 जुआ अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत किया गया
