अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल का नशे के लेकर चलेगा अब बड़ा अभियान
हल्द्वानी में आज को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति को गौजाजाली वनभूलपुरा से सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची, पेन एवं नगदी 1500/-रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा मे मु0अ0सं0 409/21 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया है।