रिपोर्टर उस्मान अंसारी
पुलिस चौकी शक्तीफार्म-कोतवाली सितारगंज दौराने गस्त ग्राम आनंदनगर तिलियापुर में मुखवीर की सूचना पर सुबह अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी ग्राम आनंदनगर तिलियापुर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के घर दबिश दी गयी दौराने खाना तलासी अभियुक्त प्रमोद सिंह के घर से 19 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई जिसमें 10 पेटियों में 750 एम् एल की 120 बोतलें, 5 पेटियों में 180 एम् एल की 218 क्वाटर, व 4 पेटियों में 375 एम् एल की 96 हाफ बोतल बरामद हुआ अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि में अंग्रेजी शराब की दुकान शक्तिफार्म में सेल्समेन का काम करता हूं वर्तमान में लोकडॉन के चलते यहां से शराब भेज रहा था फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध ऍफ़ आई आर NO- 139/2020 यु / एस 60 एक्स . एक्ट बनाम प्रमोद सिंह पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
प्रमोद सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी ग्राम आनंदनगर तिलियापुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर।
बरामदगीः-
19 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की
विवरण-10 पेटियों में 750एम् एल की 120 बोतल
05 पेटियों में 180 एम् एल की 218 क्वाटर
04 पेटियों में 375 एम् एल की 96 हाफ बोतल
पुलिस टीमः-
उ0नि0 संजीत कुमार यादव -चौकी प्रभारी-शाक्तफार्म
का0 68 भूपाल सिंह
का0 753 कुंदन सिंह
का0 835 सुनील कुमार