अवैध स्मैक के करोबार में रोक लगाने की मांग को लेकर सैकड़ो मोहल्ले वासियों किया पुलिस का घेराव
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी राजपुरा में बिक रही अवैध स्मैक करोबार रोक लगाने की मांग को लेकर सैकड़ो मोहल्ले वासियों ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व पंकज कश्यप के नेतृव में राजपुरा पुलिस का घेराव किया। इस दौरान मोहल्ले के लोगो स्मैक कारोबार रोक नही लगाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।स्मैक के बढ़ते कारोबार से मोहल्ले के लोगो का आज पारा चढ़ गया इस दौरान तमाम स्मैक लेने आये लोगो को राजपुरा पुलिस के हवाले किया गया।इस दौरान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने राजपुरा चौकी इंचार्ज से फोन पर वार्ता की तब स्थानी लोग शांत हुये। इस मौके पर रजत सक्सेना अमन सक्सेना गीता देबी मीना तुरहा ममता कश्यप मीना आर्या कश्यप चरन सिह रोहित श्रीवास्तव बंटी कश्यप समेत सैकड़ो लोग थे।
