
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी बुद्वबार को श्रीमान अशोक कुमार जी डीजीपी बनने के बाद प्रथम बार अगमम पर थाना कोतवाली के प्रवेश द्वार पर माननीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग दर्ज़ा राज्य मंत्री मज़हर नईम द्वारा
बूके देकर स्वागत किया मज़हर नईम नवाब ने ये भी आशा प्रकट की के नए डीजीपी की कार्य शैली को देखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था उत्तराखंड की सीमाएं और मजबूती से सुरक्षित रहेगी पुलिस की कार्यशैली मे अनोखा बदलाव होंगे क्योंकि डीजीपी युवा है














