अहरपुरा मार्ग हुआ खस्ताहाल जनता है परेशान
रिपोर्टर चादँ रियाज
आमहूआखेडा अहरपुरा मार्ग की की मैन सड़क का हाल आप देख सकते है धूल गुबार का सामना हो रहा है महूआखेडा अहरपुरा की जनता हे परेशान हमारी, प्रशासन से गुजारिश है इस मुख्य मार्ग को कब देखा जायेगा यहा. की जनता की अपील ओर गुजारिश है
प्रशसन से की हमारा मार्ग जल्द से जल्द ठीक हो जाये इस मुख्य मार्ग की सारी समास्या दूर हो सकती है हमे टूटे फूटे रोड से निजात मिल सकती है प्रशासन से हमारा अनुरोध है की इस मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये ओर हमारा क्षैत्र महूआखेडा गज. विकास की रफतार पकडं सके ओर हमारे महूआखेडा क्षैत्र का नाम रौशन हो सके मेरी प्रशसन से गुजारिश है
महूआखेडा मार्ग ठीक कराया जाये जिससे जनता की परेशानी दूर हो सके हमारे क्षैत्र का नाम रोशन हो, साथ ही लोगो को निजात मिल सके
