आई ऍम सी प्रमुख को पुलिस/प्रशासन ने हाथरस जाने से रोका
ब्यूरो बरेली- शाहिद अंसारी
बरेली, अपने पूर्व घोषित कर्यक्रम के अनुसार आज आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिल कर आई ऍम सी की तरफ़ से आर्थिक सहायता करने के लिए दोपहर आलाहज़रत मस्जिद बिहारीपुर करोलान से पार्टी पदाधिकारियो के साथ रवाना हुए थोड़ी ही दूर पुलिस चौकी पर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सीओ प्रथम कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ बेरिकेटिंग कर धरा 144 और कोविड के आधार पर जाने देने से इंकार करने लगे जिस पर आई ऍम सी पदाधिकारी चौकी के सामने धरने पर बैठ गए आई ऍम सी प्रमुख इस बात पर अड़ गए के या तो जाने दिया जाये या फिर गिरफ्तार किया जाये उन का कहना था कि किस आधार पर किस कानून के आधार पर रोका जा रहा है
मौजूद पत्रकारों से वार्ता करते हुए आई ऍम सी प्रमुख ने कहा सरकार नाकाम हो चुकी है धर्म के नाम पर चुन कर आई सरकार सबसे बड़े अधर्म कर रही है उन्होंने कहा हिन्दू धर्म में रात में अंतिम संस्कार नही होता इस सरकार ने यह अधर्म किया है मौलाना ने कहा कानून नाम की कोई चीज़ नही रही रह गयी है जिस बच्ची से रेप कर हत्या कर दी गई उस के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है उन्हें बंधक बना दिया गया है किसी से यहाँ तक मीडिया तक से मिलने नही दिया जा रहा है इस से बड़ा अन्नाये और क्या हो सकता है अपनी न कामी को छुपाने को कानून से खिलवाड़ किया जा रहा है उन्हों ने कहा इस नाकाम सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि अति शीघ्र आई ऍम सी का प्रतिनिधि मण्डल हाथरस जा कर पीड़ित परिवार से मिलेगा
और आई ऍम सी की तरफ से आर्थिक सहयता प्रदान की जायेगी इस मौके पर डॉक्टर नफ़ीस खान,नदीम खान, अफ़ज़ाल बेग,मुनीर इदरीसी,इफ्तेकार कुरैशी,हफ़ीज़ शराफत, शमशाद प्रधान, सलीम खान,राशिद चौदरी, फरहान रज़ा खान,नोमान रज़ा खान,रुक्सार रज़ा खान, अनवर रज़ा खान, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद