हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में सुबह से शाम तक आखिरकार क्यों हो रही है बिजली कटौती। बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। शनिवर की रात से आज
रविवार को अभी तक यानी खबर लिखे जाने तक यह नहीं कि 8 बजे शाम तक लाइट का कोई भी अता-पता नहीं है।शहरवासियों को दिन में भी बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ी। कोहरे में घरों में अंधकार में हो रहा है। जिसके चलते कोई भी काम महिलाएं नहीं कर पा रही है। सुबह सात बजे शाम तक बनभूलपुरा क्षेत्र में बिजली आंख में चोली खेलती नजर आ रही है। आखिरकार कौन लेगा इसकी सुध, आखिरकार यह कटौती क्यों की जा रही है। निजी संसाधनों का उपयोग करने वाले परिवारों को घर में बनी पानी की स्टोरेज टैंक से डोल के द्वारा पानी निकाल कर काम चलाना पड़ रहा है। अब सवाल यह उठता है जिसके घर में स्टोरेज पानी का टैंक नहीं होगा वह कैसे अपनी दिनचर्या को चला रहा होगा कौन देगा इसका जवाब ??????? आखिरकार कब तक इन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बनभूलपुरा के समस्त क्षेत्र इंदिरानगर पूर्वी, लाइन नंबर 1 से लेकर लाइन नंबर 18 तक संपूर्ण क्षेत्र में लाइट अपनी मनमानी से आंख में चोली खेलती नजर आ रही है। क्या यह जानबूझकर अधिकारियों की शह पर क्या जा रहा है या हकीकत में कोई दिक्कत है। घंटों बिजली गायब रहना यह अपने आप में एक सवाल है। बिजली कटौती का क्या कोई न्यूज़ पेपर में जानता को विद्युत विभाग द्वारा सूचना दी गई है या अपने मनमाने ढंग से की जा रही है कटौती। शहर के बाहरी इलाके भी बिजली कटौती से अछूते नहीं रहे। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को नहीं है क्या बिजली कटौती की जानकारी। जब लाइनमैन या एसडीओ से बात की जाती है कि आखिरकार लाइट क्यों नहीं आ रही है तो उनका एक ही जवाब होता है। लाइन में कोई फॉल्ट हुआ है। जिसको हमारे लाइनमैन ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर देहरादून कस्टमर केयर बात की जाती है समस्याओं को लेकर तब वहां से भी यही जवाब आता है लाइन में लोकल फाल्ट है जिसको अधिकारी ठीक कर रहे हैं कितनी देर में ठीक होगी समस्या इसका हम कोई जवाब नहीं दे सकते। बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए टीमें लगाई गई हैं।
जिलेभर में अघोषित बिजली कटौती से लोगों की जिंदगी जीना दुश्वार हो गया है शायद यह विद्युत विभाग परीक्षा ले रही है। या फिर हमारे भाग्य में यही है। हल्द्वानी में ट्रिपिंग की समस्या यथावत बनी हुई है। कटौती के चलते मरीजों के साथ ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिले ठंड के कारण तापमान में काफी गिरावट है अगर बात करें टेंपरेचर की तो 15 डिग्री टेंपरेचर देखने को मिल रहा है। जिससे क्षेत्र में काफी ठंड हो रही है और ऊपर से बिजली की आंख मिचोली करती नजर आ रही है।ऐसे में बिजली कटौती का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। कारोबारी लोगों को क्षेत्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। इसका भी कोई समय तय नहीं है। हालांकि दस मिनट के लिए बिजली आती है। फिर घंटों के लिए गायब हो जाती है। दिन या रात के समय में कभी भी ट्रिप कर जाती है। यह समस्या अब विकराल होती हुई नजर आ रही है। क्योंकि शहर में भी बिजली ट्रिपिंग होने लगी है। कई कार्यालयों में इनवर्टर या जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, वहां ट्रिपिंग के चलते लोगों को कार्य करने में परेशानी आती है।बिजली कटौती की जा रही है। रात में जब, मजदूर वर्ग या अन्य लोग थकान के बाद सोने जाते हैं।बिजली गुल रहने से लोगों की नींद में भी खलल पड़ रहा है। बिजली भी घंटों काटी जा रही है। इधर हल्द्वानी के ग्रिट के सुपरवाइजर,हों या लाइनमैन या अधिकारी कभी फोन नहीं उठाते हैं। और अगर गलती से फोन उठ भी जाए तो झूठा आश्वासन देकर के लाइट आने वाली है कहकर फोन काट दे दे फिर उसके बाद घंटों लाइट का कुछ अता पता नहीं होता है फिर दोबारा होने फोन करो तो फिर फोन तो उठने का सवाल ही नहीं होता। लोग परेशान हैं। सुबह व शाम के समय जब पानी सप्लाय होता है तो मोटरें बंद हो जाती हैं। आटा पिसाई के लिए बिजली के आभाव में मजदूरी छोड़कर घंटों इंतजार करना पड़ता है। फिलहाल कोई सुनने वाला नहीं है। आखिरकार इस समस्या का कब होगा समाधान कब जागेगा विद्युत विभाग