पोषक आहार में घपला
खटीमा जिला उधम सिंह नगर
खटीमा विकास खंड के आगनबाडी केन्द्रों पर बाटा जा रहा है निम्न कोटि का पोषक आहार, लोगो ने किया ख़राब पोषक आहार बाटे जाने का विरोध, अधिकारियो ने पोषक आहार के सेम्पल भेजे जाँच हेतु, रिपोर्ट आने पर कही उचित कार्यवाही की बात |
उधम सिंह नगर के सीमांत विकास खंड खटीमा में आगनबाडी केन्द्रों पर बाटे जा रहे पोषक आहार में निम्न कोटि का सामान बाटे जाने पर स्थानीय लोगो व जन प्रतिनिधियो ने किया विरोध,
लोगो ने बताया की आगनबाडी केन्द्रों पर बाटे जाने वाले सत्तू की जगह कच्चा आटा बाटा जा रहा है इसी प्रकार अन्य सामग्री भी बहुत ही निम्न कोटि की है जो जच्चा बच्चा दोनों के स्वस्थ के लिए हानिकारक है,
पोषक आहार बाटे जाने में घपले की शिकायत पर स्थानीय उपजिला अधिकारी निर्मला विष्ट ने मिडिया से बाटी जा रही सामग्री के सेम्पल जाँच हेतु भेजे जाने एवं जाँच रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही किये जाने की बात कही |