आजीविका मिशन के आहट संवत रोजगार योजना की आयोजित की गई बैठक
संवाददाता समी आलम
हल्द्वानी आजीविका मिशन मिशन के आहट संवत रोजगार योजना सीपी के अंतर्गत दस्तक कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रथम दिन केवल महिला आवेदकों को ही बुलाया गया जिसमें कुल 66 महिला आवेदकों में से 52 महिला आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 14 आवेदक अनुपस्थित रहे की
चयनित महिला आवेदकों के निवारण आवेदन सभी करता स्वीकृति हेतु विभिन्न बैंकों में भेजे जाएंगे जहां बैंकों द्वारा वितरित किए जाएंगे उक्त योजना ब्याज पर अनुदान पर आधारित है
जिसम 7. 10 ब्याज लामार्थी द्वारा एव शेष ब्याज योजना के माध्यम से किया जाएगा आज टास्क फोर्स की बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्री विजेंद्र चौहान लीड बैंक मैनेजर एम एस जंगपांगी, नगर परियोजना प्रबंधक डॉ आई पी पंत सहायक जिला उद्योग अधिकारी श्री सुभाष चन्द्रा सहायक जिला उघोग अधिकारी क्षी सुभाषचन्द्रा एकता स्वायत सहकारिता की अध्यक्ष श्रीमती दया सनवाल सूडा सहायक श्रीमती भगवती सामुदायिक संगठन करता कु० अर्चना राष्ट्रीय ऑपरेटर कुमारी अर्चना श्री हरीश जोशी श्री सहादत आदि उपस्थित रहे दिनॉक 15-10-20
को पुरुष लायार्थियों हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी
