रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
हल्द्वानी मंगलवार को बनभूलपुरा मे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज भी सुशील कुमार थानाध्यक्ष द्वारा अभियान चलाया गया ! जिसमें नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यबाही की गई !
वाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत 50 लोगो का चालान कर संयोजन शुल्क 24,000 वसूल किया गया साथ ही 2 लोगो का चालान कोर्ट भी किया गया !
लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं 25 लोगों को गिरफ्तार किया बाद हिदायत पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 6250 रूपये संयोजन लिया गया । अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत ताज चौराहा से केमू और ताज चौराहा से लाइन नम्बर-18 तक अतिक्रमण हटाया गया !

तथा चस्पा चालान किये व 2 वाहनों में जेमर लगाया गया, 08 चालान काटकर चस्पा किये गये । आज फिर दिखा सुसील कुमार का बनभूलपुरा में बड़ा अतिक्रमण अभियान
