आपदा के दौरान सड़क, विद्युत,पेयजल,सिंचाई आदि क्षतिग्रस्त कार्याें को त्वरित गति से करते हुए तत्काल सुचारू किये जाए
ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
आज गुरुवार को नैनीताल के प्रभारी उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि आपदा के दौरान सड़क, विद्युत,पेयजल,सिंचाई आदि क्षतिग्रस्त कार्याें को त्वरित गति से करते हुए तत्काल सुचारू किये जाई। आपदा क्षतिग्रस्त योजनाओं का तीन दिन में आंगणन बनाकर जिला कार्यालय में प्रेषित करें, ताकि तत्काल धनराशि अवमुक्त कि जा सके। उन्होंने कहा धनराशि की कमी नहीं है।श्री आर्य नैनीताल क्लब में आपदा कार्याें की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भीमताल सड़क पहाड़ की लाइफ लाइन है इसलिए आपदा से क्षतिग्रस्त काठगोदाम पुल एलाइमेंट का कार्य पूर्ण कर शुक्रवार सांय तक हल्का वाहन यातायात हेतु खोलने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को दिये।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर आपदा चुनौतियों का सामना करते हुए राहत बचाव कार्यकरने होंगे। इसके लिए आपदा प्रबन्धन तंत्र को और सक्रिय करना होगा। वर्षाकाल में पेयजल, विद्युत सुचारू रखने हेतु प्रत्येक खण्ड स्तर पर पेयजल पाइप, ट्रॉस्फार्मर, पोल, तार आदि पर्याप्त मात्रा में रखने पहाड़ी क्षेत्रों में तीन माह का राशन तेल, गैस आदि पहुॅचाने के भी निर्देश दिये।
कहा कि आपदा दृष्टि से संवेदनशील सड़कों के डेन्जर जोनो व सड़कों को क्रॉस कर रही नालों पर पैनी नजर रखी जाये आवश्यकतानुसार ऐसे डेन्जर जोनो में पुलिस,होमगार्ड अथवा पीआरडी के जवानों को तैनात किया जाये ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने आपदा से संवेनदशील खूपी गॉव पर नजर रखे तथा उनके विस्थापन आदि की भी व्यवस्था की की जाये। उन्होंने कहा कि जिन संवेदनशील सड़कों में बार-बाद मलवा आने के कारण यातायात बाधित होता है उनके दोनो छोरो पर जेसीबी मशीनें तैनात कि जाये ताकि यातायात को कम से कम समय में सुचारू किया जा सके ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।