आम आदमी कार्यकर्ता पार्टी ने हल्दूचौड़ में 74 स्वतंत्रता दिवस मनाया
हल्दूचंद में शहीदों को याद करते हुए दीपक पांडे ने तिरंगा फहराया
स्वतंत्रता दिवस हल्दूचौड़ में सम्मान के साथ मनाया गया – दीपक पांडे

आम आदमी पार्टी ने हल्दूचौड़ में 74 स्वतंत्रता दिवस मनाया सम्मान के साथ मनाया गया हल्दूचौड़ में स्वतंत्रता दिवस -दीपक पांडेय
लालकुआ विधानसभा में हल्दूचौड़ के ग्राम जयराम जग्गी में स्वतंत्रता दिवस सम्मान के साथ और सोशल डिस्टेंस के साथ युवाओ,महिलाओं और बच्चो के साथ मनाया गया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर समाजसेवी सुरेश जोशी के निवास पर भारतीय शहीदों वीरो को याद करके मनाया गया आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लालकुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे व समाजसेवी सुरेश जोशी ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया और जनता से कहा आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व है इस दिन को
याद करते ही हम 130 करोड़ देशवासियों का मस्तक उन शहीदों के प्रति अपने आप झुक जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता की इस लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी हमारे देश में ऐसे कई महान व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं की इसलिए हम सभी देशवासियों का भी कर्तव्य है की हम अपने स्वतंत्र भारत की रक्षा करें हमारे देश का नाम विश्व पटल पर अंकित हो हम ऐसा कार्य करें ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद सहप्रभारी ओमपाल,सहप्रभारी मंगलराय व समाजसेवी सुरेश जोशी बूथ प्रभारी कपिल सिंह दानू मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी , बूथ प्रभारी संजय दुमका ने लालकुआं की विधानसभा में जगह-जगह घूम कर आप पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जागरूक करते – करते 500 फेस मास्क वितरित करे साथ मे क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और covid-19 को ध्यान में रखकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की बात कही समाजसेवी सुरेश जोशी ने कहा आप पार्टी 71 घोषणा पत्र जारी करेगी जिसमें से 70 विधानसभाओं के अलग अलग घोषणापत्र होंगे और पूरे राज्य का एक घोषणापत्र होगा ,सत्ता पर आने पर एक सुंदर भविष्य की कल्पना कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,बेहतर इन्फ्राट्रक्चर, शहीद आर्मी भाइयो को सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी ,अधिक वृद्ध पेंसन जैसी मूलभूत आवश्यकता पर पार्टी की नीतियों का दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को सजाने का प्रयास जारी रहेगा आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग की आवश्यकता है आम आदमी पार्टी को प्रदेश में लाने के लिये कार्यक्रम में पूरनचंद जोशी,महेश चंद्र, खष्टी उपाध्य,पूर्व उपप्रधान दीपक फुलारा,युवक मंगल दल अध्यक्ष तेज सिंह,समाजसेवी सुमित जोशी,ग्रीश चन्द्र पलड़िया,अंकित दुमका,हेम बजेठा,पप्पू भाई,रेखा जोशी,राधिका देवी,भागवंती देवी,दुर्गा देवी,हेमा देवी पलड़िया,देवकी देवी,तुलसी देवी आदि शामिल थे |
