हल्द्वानी में रक्षित वर्मा बने संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू की अध्यक्षता में दिनांक 20 जनवरी, 2021 को पार्टी कार्यालय सावित्री कामप्लैक्स में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षित वर्मा को प्रदेश के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई l आप नेता समित टिक्कू ने रक्षित वर्मा के बारे में बताया कि इनका सामाजिक मुददों के लिए संघर्ष काफी पुराना रहा है, सामाजिक कार्यों में ये हमेशा से आगे आते रहें हैं रक्षित वर्मा अन्ना हजारे के आन्दोलन से भी जुड़े थे, हल्द्वानी में आम जन मानस से इनका खास ताल्लुक रहा है l
योग्य एवं कर्मठ युवा रक्षित वर्मा के संगठन मंत्री बनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा जिससे निश्चित ही 2022 में होने वाले विधासभा चुनाव में पार्टी को सफलता मिलेगी l कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, दीप पाण्डे, रमेश काण्डपाल, पुष्कर बिष्ट, श्रीकांत खंडेलवाल, हरीश पांडे, देवेश, प्रथम वाल्मीकि, शबाब खान, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।