आर टी आई कार्यकर्ता नवीन कपिल का कोरोना बीमारी के चलते हुआ निधन
हल्द्वानी आरटीआई कार्यकर्ता नवीन कपिल पुत्र श्री अंबा दत्त कपिल निवासी मुखानी हल्द्वानी का वेदांता हॉस्पिटल में कोविड-19 कोरोना बीमारी से नवीन कपिल की मृत्यु सोमवार को 1:30 हो गई। वह कई दिनों से विदांता अस्पताल पर भर्ती थे शहर के बड़े समाजसेवी थे और बहुत दानी भी थे जनहित पर कई जनहित याचिका भी लगा चुके थे आरटीआई में भी महारत हासिल रखते थे

हल्द्वानी में उनका अपना मुखानी पर शादी जंक्शन बैंकट हॉल भी है उन्होंने मरणो उपरांत अपना शरीर भी सुशीला तिवारी को दांत किया था इस समय नवीन कपिल चाणक्य ला कालेज रुद्रपुर से एलएलबी भी कर रहे थे उत्तराखंड में 2013 में आई आपदा में ₹65 लाख का राशन हेम कपिल हेमंत गोनिया स्वर्गीय गुरविंदर चड्ढा हेम कपिल द्वारा जनता के सहयोग से 11 ट्रक राशन शादी जनगण बैंकट हॉल से रवानगी कराया था
धारचूला के आपदा पीड़ितों के लिए 2 महीने तक यह रवानगी उस समय पूर्व उप जिलाधिकारी हरवीर सिंह जी के नेतृत्व में किया गया था सामाजिक कार्य में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते थे गरीबों को खून दान करना और उनके लिए दवाइयां उपलब्ध कराना उनका बड़ा शौक था हमेशा गरीबों की सेवा के बारे में ही सोचते थे और हेमंत गोनिया के संपर्क में बराबर रहते थे
