
रिपोर्टर गोपाल बर्गली धारी भीमताल
नैनीताल शुक्रवार को भीमताल में कंप्लीट लॉक डाउन होने के कारण भीमताल झील मैं रहने वाली बक्तखो भोजन की परेशानी शुरू हो गई है भीमताल और नोकुचियाताल मैं करीबन डेढ़ सौ बत्तख हैं पर्यटन शहर होने के कारण भीमताल में पर्यटकों वह स्थानीय लोगों द्वारा बक्तखो को भोजन दिया जाता था

लेकिन दो दिन से भूखी होने के कारण बक्तखे झील से सड़क की तरफ आ गई लेकिन उनकी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तभी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा उनके इस परेशानी को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा बक्तखे को आहार की व्यवस्था कराई गई जैसे ही उनके आहार की व्यवस्था हुई बक्तखे झील में नाउ के चारों तरफ आ गई स्थानीय युवती द्वारा आहार की व्यवस्था कराई गई वहीं सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि इसको लेकर शासन प्रशासन को पत्र भेजा गया है उनके द्वारा नगर पंचायत भीमताल को 600kg आहार 20 दिन तक उपलब्ध करानेेेे के आदेश दिए गए हैं वहीं सामाजिक कार्यकर्ता का कहना हैै कि इस लॉक डाउन में जितने भी जानवर हैं उनकी मदद स्थानीय लोग द्वारा किए जानी चाहिए ।
