



रिपोर्टर अतुल अगरवाल
लोगो ने किया फूल बरसा कर स्वागत
हल्द्धानी कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की मुहिम को लेकर आज मेडिकल टीम के द्वारा छोटी रोड इंद्रानगर में घर घर पहुँचकर लोगो की जांच कर परिवारों की सूची तैयार की गई एवम साथ साथ सभी को जागरूक किया गया कि घरों में रहे

अतिआवश्यक काम न हो तो बाहर न निकले , जब भी घर से निकले घर आने पर हाथ , पैर धोये , बुजुर्गो और बच्चों का विशेष ध्यान रखे मेडिकल टीम के द्वारा ये भी जानकारी प्राप्त की कोई व्यक्ति दूसरे शहर या राज्य से तो नही आया है , यदि कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य या शहर से आये तब इसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशाशन को दे , साथ ही बच्चो के द्वारा मेडिकल टीम के स्वागत में पुष्प वर्षा की और तालिया बजाई
