रिपोर्टर जावेद हुसैन जैदी
रामपुर गवर्नमेंट रज़ा पीजी कॉलेज के छात्र नेता अलमदार हूसैन ने लोगो से अपील करते हुए कहा की इस साल कोरोना बीमारी के चलते सभी को ईद पर भीड़भाड़ से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी कोई साधारण बीमारी नहीं है पूरी दुनिया इसकी ज़द में आ चुकी है ऐसे नाज़ुक और बिगड़ते हालात में खुशियां मनाने का कोई मतलब नहीं है लोक डाउन के चलते हर कोई घर में बंद है जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकलें। हमारी नमाज़ें और ताराबी भी घरों में ही हो रही है हमारे उलेमा ए दिन मुस्लिम समाज के लोगों से ईद को सादगी से मनाने की अपील कर रहे हैं ऐसे नाजुक और बिगड़ते हालात में खुशियां मनाने का कोई मतलब नहीं है । इसलिए किसी भी तरह की फिजूलखर्चीयां नहीं होनी चाहिए अलमदार हुसैन ने ईद पर नए कपड़ों की बजाय साफ सुथरे कपड़े पहनने पर विशेष ज़ोर दिया है और साथ में यह भी कहा कि यदि सादगी से ईद मनाई जाए तो यह इस्लामी परंपरा के अनुरूप ही होगा। नमाज और रोज़े की तरह ही किसी गरीब की मदद करना भी बड़ी इबादत होती है आइए इस ईद पर शॉपिंग के पैसों से किसी गरीब मोहताज के चेहरे पर खुशियां लाएं। छात्र नेता अलमदार हुसैन ने यह भी कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं तो इंशाल्लाह यही हमारे लिए सच्ची खुशी होगी और हमारी सारी इबादतें दरबार ए बारी ताला में क़ुबूल और मकबूल होंगी आइए हम लोग अहद करें कि इस ईद पर कोई शॉपिंग नहीं करेंगे और घर से बाहर निकलने के खतरे से खुद को और अपने परिवार को बचाएंगे और अपनी हैसियत के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करेंगे छात्र नेता अलमदार हुसैन ने मुस्लिम समाज के लोगों को खासकर जवानों से गुजारिश की है कि स्थानीय स्तर पर लोगों को समझाएं कि ईद सादगी से मनाएं करोना संकट से निपटने में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस और सरकार को सहयोग करें इस बार किसी भी प्रकार की ईद की खरीदारी से बचें














