
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
सार्थक संस्था के द्वारा 40 परिवारों को बांटा राशन
हल्द्धानी शहर में हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक एवम निर्धन बच्चो के लिये शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर सार्थक संस्था करन होटल के द्वारा लॉक डाउन और धारा 144 के चलते ऐसे व्यक्तियों के लिये आगे आई जिनके सामने लॉक डाउन के चलते रोज़ी रोटी का संकट गहरा गया था

आज सार्थक संस्था करन होटल के माध्यम से बाजार वार्ड नम्बर 16 अम्बेडकर नगर के लगभग 39 परिवारों को शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये को राशन वितरण किया गया इस विचारधारा के साथ कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाये सार्थक संस्था करन होटल के द्वारा 22 मार्च से ऐसे व्यक्तियों को भी भोजन कराया गया जो अन्य शहरों से आये थे एवम धारा 144 के चलते अपने गतत्व तक पहुँचने में परिवहन सुविधा न मिलने के कारण असमर्थ थे और साथ ही सार्थक संस्था पिछले कई वर्षों से ऐसे बच्चो को शिक्षित करती है जो पैसो के अभाव में स्कूल जाने में सक्षम नही होते ऐसे बच्चों को ड्रेस, किताबे और ट्यूशन भी पढ़ाती है जिससे बच्चे पढ़ लिख कर समाज मे अपना नाम रोशन कर सके और अपने सपनो को कर सके सार्थक संस्था का एक ही उद्देश्य हैं शिक्षित होगा समाज तभी आगे बढ़ेगा समाज संस्था की यही विचारधारा रहती हैं
