रिपोर्टर : मोहम्मद शादाब अली

कांग्रेसी नेता के घर की गली हुई सील
एसडीएम ने किया मुआयना…
बरेली – शीशगढ़ के मोहल्ला पड़ाव से बिलासपुर बस अड्डा तक रोड पर बैरियर लगाने व वहनों को शीशगढ़ बहेड़ी रोड से डायवर्ट करने को पुलिस को दिये निर्देश कस्वा के मोहल्ला अगबाडा निवासी मीरगंज कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी वसीम अकरम की माँ को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आज सुबह नूरजहाँ ने अपनी टीम के साथ संक्रमित महिला के घर पर कोविड 19 का नोटिस चस्पा कर घर के सदस्यों को घर मे ही कोरेन्टीन कर दिया था शाम 6 बजे एसडीएम मीरगंज राजेश चन्द्र ने कस्वे का मुआयना किया एसडीएम संक्रमित मोहल्ले में पहुँचे और कांग्रेसी नेता के घर के सामने वाली रोड पर बल्ली लगवाकर हॉट स्पॉट बना दिया गया।
