
रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 संजीत राठौड़,कानि0 प्रवीन ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभुलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अशरफ पुत्र अनवर निवासी लाइन नम्बर 10 बनभूलपुरा के द्वारा अनावश्यक रूप से कर्फ्यू वाले क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ लगा रखी थी, समझाने पर लोगों को बहकाने लगा । उक्त व्यक्तिय अशरफ व अज्ञात 2-3 व्यक्तियो के द्वारा अनावश्यक कर्फू वाले क्षेत्र में अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने तथा धारा 144 सी0आर0पी0सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270/505(१)ख भा०द०वि० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

