रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली
कोरोना योद्धाओं ने सरकार वह नगर निगम हल्द्वानी को दिखाया आईना सेनीटाइज अभियान वह डेंगू मलेरिया दवाई छिड़काव अभियान चलाकर अपने संसाधनों से
हल्द्वानी समाज सेवी संगठन यूके ने चलाया डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारियों का फॉगिंग, छिड़काव अभियान। आज के बृहस्पतिवार को समाज सेेेवी संगठन यू के द्वारा डेंगू मलेरिया अन्य बीमारियों का छिड़काव से बचाव के लिए अभियान नवाबी रोड महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल के पास आज सुबह 7:00 से 10:00 तक नवाबी रोड की गलियों पर डेंगू मलेरिया अन्य बीमारियों सेे से लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों से बचाया जा सके यह छिड़काव समाजसेवी हेमंत गोनिया वह राजेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया यह अपने संसाधनों से किया जा रहा है क्षेत्र के लोगों ने व नैनीताल सांसद अजय भट्ट जी के ससुराल पर भी छिड़काव किया गया वहां पर उनके साले कैलाश उपाध्याय जी द्वारा अजय शाह दीपक शाह गिरीश जोशी पंडित जी जग्गू साहा पवन जोशी कैलाश जोशी खुशाल सिंह नेगी ने आज समाजसेवी हेमंत गोनिया राजेंद्र सिंह बिष्ट के इस छिड़काव अभियान की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद किया और उनका मान बढ़ाया समाज सेवी संगठन हर रोज अपने संसाधनों से छिड़काव अभियान् चला रहा है
संगठन को उत्तराखंड सरकार या केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिलता ना ही लोग उन्हें मदद करते हैं वह बस लोगों के सहयोग से होता है कहां कैसे होता है क्यों होता है हमें नहीं पता सब होता है और होता चला जाता है लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक लगातार नैनीताल जिले में सरकारी कार्यालय स्कूल विद्यालय वह शहर नगर ग्रामीण क्षेत्रों पर अपने संसाधनों से लगातार चला रहा है हर रोज हर दिन लगातार सैनिटाइज अभियान इसके साथ ही पिछले 2 दिनों से संगठन द्वारा उत्तराखंड में एक नया काम शुरू किया गया समाज सेवी संगठन द्वारा जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है डेंगू व मलेरिया दवाई का छिड़काव हल्द्वानी शहर व ग्रामीण नैनीताल जिले में लगातार हर रोज हर दिन छिड़काव सैनिटाइज अभियान चल रहा है हेमंत गोनिया समाजसेवी