ईदगाह मे ईद की नमाज़ पांच आदमियो द्वारा नमाज़ अदा करने की अपील
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी काठगोदाम मे थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा जी द्वारा वर्तमान में करोना (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण काठगोदाम के मुस्लिम समाज के जिम्मेदारान से ईद की नमाज़ के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा ईद की नमाज़ को पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी सिर्फ पाँच आदमीयो के द्वारा ही अदा किये जाने संबधी जारी किये गए आदेश के बारे मे अवगत कराते हुए काठगोदाम मे भी ईदगाह मे ईद की नमाज़ केवल पांच आदमियो द्वारा ही नमाज़ अदा करने की अपील की गई जिस पर काठगोदम जामा मस्जिद कमेटी ओर दरगाह / ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारान ने पुलिस प्रशासन को आस्वस्त किया की मुस्लिम समाज पुलिस द्वारा ईद की नमाज़ के ताल्लुक़ से जारी आदेश का पुरी तरह पालन करते हुए कोराना काल की इस महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो/गाईड लाइन का पालन करते हुए ईदगाह मे केवल पांच आदमियो के द्वारा ही नमाज़ अदा करने की बात कही गई । इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी काठगोदाम के सदर अब्दुल बासित खान, दरगाह/ ईदगाह कमेटी के सदर सय्यद रफत अली, सचिव-हसमत अली, शमशेर अली, मो0 असलम, अफसर हुसैन, असगर अली, नफीस अहमद, शमशाद हुसैन आदि मौजूद रहे ।
