ईमानदारी व निष्पक्ष, कार्य कुशलता के लिये जाने जाने वाले दरोगा का हुआ प्रमोशन
शाहिद अंसारी ब्यूरो चीफ़ बरेली
देवरनियां। शासन द्वारा तीन सौ छत्तीस दरोगाओं को दिन मंगलवार को प्रोन्नति देकर उन्हें उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गयी है।वहीं क्षेत्र के गांव कनमन निवासी दरोगा अमित गंगवार को भी दरोगा से प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। उनके इंस्पेक्टर के पद पर शासन द्वारा नियुक्त किये जाने की खबर पाकर गांव स्थित उनके आवास पर उनके परिजनों ने खुशी का इजहार किया, व इंस्पेक्टर अमित गंगवार के बडे भाई संजीव गंगवार ने ग्रामीणों को मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। वहीं अमित गंगवार को इंस्पेक्टर के पद पर शासन द्वारा नियुक्त किये जाने पर प्रधान पति वेदप्रकाश गंगवार व भाजपा के विकास गंगवार, वरुण यूथ के विधानसभा अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार, डा.विजय गंगवार, अमित गुप्ता, व पत्रकार देवेश गंगवार ने उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी है। वर्तमान में इंस्पेक्टर अमित गंगवार झांसी के रक्सा थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। वहीं इंस्पेक्टर अमित गंगवार अपनी ईमानदारी व निष्पक्ष, कार्य कुशलता के लिये जाने जाते हैं।
