बहेड़ी लाइन पार शाहजी नगर निवासी शकील अहमद की पत्नी के साथ जिटौआ एक शादी समारोह में जाने के लिए बहेड़ी से मैक्स द्वारा आटा मांडा पहुंचा आटा मांडा से एक ई रिक्शा के द्वारा वह शादी समारोह वाले गांव जिटौआ जाने के लिए निकला तभी रास्ते में तीन औरतें उसके बुक करे हुए रिक्शे में जबरदस्ती बैठ गई जब वह जिटौआ पहुंचा तब उसने देखा कि उसके बैग में से साढ़े तीन तोला सोने के जेवर और ₹10000 का कैश गायब था इसकी तहरीर उसने धौरा टांडा चौकी में दी है और शक जाहिर करा है कि इस घटना में उन तीन औरतों का ही हाथ है जो बीच में बैठकर और आगे जाकर उतर गई थी। बहेड़ी वार्ड नंबर 21 लाइनपार मोहल्ला शाह जी नगर के कुछ लोग इकट्ठा होकर धौरा टांडा चौकी पर पहुंचे पहुंच कर समाजवादी के सेक्टर प्रभारी तस्लीम अंसारी ठेकेदार ने पूरी बाप को कहते हुए पुलिस प्रशासन से कहा गरीब इंसान की दाता से ज्यादा मदद की जाए पुलिस ने मौके स्थल पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की और आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा पुलिस जांच में जुटी पुलिस