



उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
आज दिनांक 24-02-2020 को श्री जगत राम जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय की अध्यक्षता में जनपद नैनीताल के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में ललित महिला इंटर कॉलेज ताज चौराहा, थाना मुखानी क्षेत्र में गीतांजलि बैंकट हॉल, थाना काठगोदाम के श्रीराम बैंकट हॉल खेड़ा गौलापार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी। उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय उपस्थित समस्त जनता एवं सीनियर सिटीजन व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण करने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए ।

1- जनसंवाद कार्यक्रम में मुखानी, बनभूलपुरा, काठगोदाम क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों व भूतपूर्व सैनिकों ने क्षेत्र में बढ़ता नशे का प्रचलन अवैध कच्ची शराब स्मैक ,गौलानदी वाहनों से अव्यवस्था, मनचलों द्वारा छात्राओं से अभद्रता संबंधी समस्याओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र के समक्ष रखे गये।
2- उक्त समस्त समस्याओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए गैंगस्टर लगाने , मनचलों पर सख्त कार्रवाई के अलावा गौला नदी वाहनों के व्यवस्थित संचालन करने हेतु थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, थाना प्रभारी काठगोदाम को आवश्यक एवं दण्डत्मक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये।
3- पुलिस आम जनता के साथ मधुर समन्वय स्थापित करें, कोई भी फरियादी थाने में आता है उसकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका निराकरण किया जाए।
4- क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी कोई समस्या का समाधान करने हेतु बेझिझक संपर्क कर अपनी समस्यों को बताते सकते है तथा पुलिस से सम्बन्धित समस्यों का निराकरण समय से किया जायेगा।
5- जनपद में सभी थानों में सारथी ऐप बनाए गए हैं सभी थाना प्रभारी सार्थी एप से जुड़े सभी सम्मानित व्यक्तियों से संपर्क करें तथा उनके द्वारा बताई सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।
6- हल्द्वानी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाए जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
7- क्षेत्र में बढ़ रहे स्मैक, चरस जैसी नशाखोरी को जड़ से समाप्त करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नैनीताल द्वारा बताया कि हर थाना क्षेत्र में कमेटी बनाई जाए जो नशे के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देकर तुरंत पुलिस द्वारा निस्तारण किया जाए

उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी ,श्री शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकार हल्द्वानी, श्री भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष मुखानी, श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री विमल मिश्रा थाना प्रभारी काठगोदाम, समेत व पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।
2. थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री दिनेश नाथ महंत
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे नशे की रोकथाम व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 24/02/2020 को थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सचिव श्रीमान मो. इमरान खान एवं उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी कोटाबाग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग में जाकर युवाओ को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशे की रोकथाम हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जारी मोबाइल/ व्हाट्सएप नंबर 7519052905/ 9719291929/
1800110031 तथा महिलाओं से हो रही छेड़खानी एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दी जाने वाली आकस्मिक सुविधाओं हेतु मोबाइल नंबर- 8191911090 तथा व्हाट्सएप नंबर एवं 1090 helpline Nainital police फेसबुक पेज व 1090 टोल फ्री नंबर के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार से हो रहे दुर्व्यवहार, छेड़खानी एवं अपराध जैसी समस्याओं को गोपनीय तरीके से निःसंकोच पुलिस के समक्ष रखने एवं अपनी शिकायतों को तत्काल दर्ज कराने व नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किए गए 1090, मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 8191911090 एवं फेसबुक आईडी को पुलिस महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी के द्वारा ही संचालित किये जाने आदि के विषय में महिलाओं को जागरूक किया गया। ताकि महिलाओं से हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। प्राधिकरण के सचिव महोदय द्वारा पॉक्सो अधिनियम तथा छात्र-छात्राओं को कानून संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।
3.थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री दिनेश नाथ महंत
जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे नशे की रोकथाम व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 24/02/2020 को श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी कोटाबाग के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनिताल के सचिव श्रीमान मो इमरान खान एवं उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग में जाकर युवाओ को बड़ते नशे के प्रति जागरूक करने व नशे की रोकथाम हेतु पुलिस को सूचित करने हेतु जारी मो.न. 7519052905/ 9719291929/1800110031 तथा महिलाओं से हो रही छेड़खानी एवं अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दी जाने वाली आकस्मिक सुविधाओं 8191911090 मोबाइल नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर एवं 1090 helpline Nainital police फेसबुक पेज व 1090 टोल फ्री नंबर की के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार से हो रहे दुर्व्यवहार, छेड़खानी एवं अपराध जैसी समस्याओं को गोपनीय तरीके से निःसंकोच पुलिस के समक्ष रखने एवं अपनी शिकायतों को तत्काल दर्ज कराने व नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किए गए 1090 , मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 8191911090 एवं फेसबुक आईडी को पुलिस महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी के द्वारा ही संचालित किये जाने आदि के विषय में महिलाओं को जागरूक किया गया ताकि महिलाओं से हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। प्राधिकरण के सचिव महोदय द्वारा पॉक्सो अधिनियम तथा छात्र छात्राओं को कानून संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी
4.थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री दिनेश नाथ महंत
आज दिनांक 24.02.2020 को श्री दिनेश नाथ में थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा कस्बा कालाढूंगी व नैनीताल तिराहे व गडप्पू बैरियर,बैलपडाव में वाहनों की चैकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 50 वाहनों के चालान कर 27500 रुपये संयोजन किया गया।
2- होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट एवं सड़क किनारे शराब पीने व पिलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के दौरान कुल 15 चालान कर 3750 रुपये जुर्माना किया।
5.थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री दिनेश नाथ महंत
जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे नशे की रोकथाम व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 24/02/2020 को श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी कोटाबाग के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनिताल के सचिव श्रीमान मो इमरान खान एवं उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग में जाकर युवाओ को बड़ते नशे के प्रति जागरूक करने व नशे की रोकथाम हेतु पुलिस को सूचित करने हेतु जारी मो.न. 7519052905/ 9719291929/1800110031 तथा महिलाओं से हो रही छेड़खानी एवं अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दी जाने वाली आकस्मिक सुविधाओं 8191911090 मोबाइल नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर एवं 1090 helpline Nainital police फेसबुक पेज व 1090 टोल फ्री नंबर की के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार से हो रहे दुर्व्यवहार, छेड़खानी एवं अपराध जैसी समस्याओं को गोपनीय तरीके से निःसंकोच पुलिस के समक्ष रखने एवं अपनी शिकायतों को तत्काल दर्ज कराने व नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किए गए 1090 , मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 8191911090 एवं फेसबुक आईडी को पुलिस महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी के द्वारा ही संचालित किये जाने आदि के विषय में महिलाओं को जागरूक किया गया ताकि महिलाओं से हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। प्राधिकरण के सचिव महोदय द्वारा पॉक्सो अधिनियम तथा छात्र छात्राओं को कानून संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।
6.श्री विमल मिश्रा प्रभारी थाना काठगोदाम
आज दिनांक 24-02- 2020 को श्री विमल मिश्रा प्रभारी थाना काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शांति/ कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए।
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत चेकिंग कर कुल 23 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें संयोजन शुल्क 9500/- रुपये वसूल किया गया, 01 वाहन सीज तथा 03 कोर्ट चालान माननीय न्यायालय किये गये।
2- सड़क किनारे शराब पीने वाले, होटल ढाबो में शराब पीने एवं पीलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट के 06 चालान कर 1500रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया ।
3- 52(3)/83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान कर 10000-10000 रू0 के कोर्ट के चालान किए गए।
7. थानाध्यक्ष तल्लीताल
आज दिनांक 24-02- 2020 को थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए।
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत चेकिंग कर कुल 60 वाहनों के चालान कर संयोजन शुल्क 28000/- रुपये वसूल किया गया l जिसमें 4 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया 3 वाहन सीज किया गया
2- सड़क किनारे शराब पीने वाले,होटल ढाबो में शराब पीलाने वाले के विरुद्ध चेकिंग के दौरान *पुलिस एक्ट 81 के अंतर्गत कुल 11 चालान कर 2750 रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया।
8.श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक केसी जोशी उप निरीक्षक मनोज कुमार मय कॉन्स्टेबल नसीम अहमद कांस्टेबल राजीव कुमार कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया दौराने चेकिंग अभियान की एक अभियुक्त मोहम्मद रजा पुत्र बाबू शाह निवासी टांडा मल्लू थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से 200 लीटर कच्ची शराब मैं प्रयुक्त होने वाले अवैध केमिकल तथा वाहन संख्या यूके 06 एल 3345 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एफ0आई0 आर0:- 97/20 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
2- क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया दौरा ने चेकिंग अभियान के एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल चालान एमवी एक्ट कुल 22 कर संयोजन शुल्क 9000/ रू0 वसूल किया गया जिसमें 04 कोर्ट चालान के किये गये।
3- पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 03 चालान कर संयोजन शुल्क 750/- रुपये वसूल किये गये
9.श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी
आज दिनांक 24-02- 2020 को श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए।
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत चेकिंग कर कुल 34 वाहनों के चालान करते हुए संयोजन शुल्क 17000/- रुपये वसूल किया गया। तथा 03 चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये।
2- सड़क किनारे शराब पीने वाले,होटल ढाबो में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट के अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट 05 चालान कर 1250रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया । व 01 चालान अंतर्गत धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम 10000 रू0 संयोजन शुल्क वसूल किया गया ।
इसके अतिरिक्त थाना मुखानी में पंजीकृत मु0 FIR NO- 20/20 धारा-380/411/34 IPC, बनाम गीता जाटव आदि में वांछित अभियुक्ता चंद्रा देवी पत्नी लेखराज निवासी गोहरपुर ,सुल्तानपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को थाना मुखानी की पुलिस पुलिस टीम म0उ0नि0 पूजा मेहरा, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार व महिला कॉन्स्टेबल दीपिका द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्ता के घर पर दबिश देकर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
